✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
मैरवा धाम के छात्रों ने निकाली पर्यावरण जागरूकता रैली, नौतन मोड़ पर नुक्कड़ नाटक से दिया संरक्षण का संदेश
मैरवा (सिवान) : पर्यावरण संरक्षण को लेकर गुरुवार को राजकीय मध्य विद्यालय, मैरवा धाम के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को ‘जल जीवन हरियाली’ अभियान का महत्व समझाया।
छात्रों ने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में पैदल मार्च कर नौतन मोड़ पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने जल, हरियाली और शुद्ध पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला। पेड़ लगाने, जल को बचाने और प्रदूषण रोकने जैसे संदेशों को उन्होंने नाटकीय अंदाज़ में प्रस्तुत कर ग्रामीणों को प्रेरित किया।
ग्रामीणों ने बच्चों के प्रयास को सराहा
इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक फुलेना यादव और शिक्षक अनुज कुमार उपाध्याय, अमितेश कुमार, कृष्ण कुमार, विनोद चौधरी, मोहम्मद एहसान एवं प्रशिक्षु शिक्षक श्याम साई सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे। ग्रामीणों ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग देने का संकल्प लिया।
