Explore

Search

July 16, 2025 7:58 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हुसैनगंज : तीन महादलित टोलों में विकास शिविर का आयोजन

तीन महादलित टोलों में विकास शिविर का आयोजन
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

हुसैनगंज प्रखंड में समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित परिवारों को दी गई योजनाओं की जानकारी

हुसैनगंज (सिवान) : डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत गुरुवार को हुसैनगंज प्रखंड के तीन पंचायतों—बघौनी के माहपुर, खरसंडा एवं बड़रम के महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार ने किया। शिविरों में अनुसूचित जाति व जनजाति समुदाय के लोगों को बिहार महादलित विकास मिशन की 22 प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी गई और उनके लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।

लाभुकों को जागरूक करने पर रहा जोर
शिविर में विभागीय कर्मियों द्वारा विस्तारपूर्वक बताया गया कि राज्य सरकार किस प्रकार महादलित समुदाय के सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक और आवासीय उत्थान के लिए कार्य कर रही है। योजनाओं में छात्रवृत्ति, आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन, स्वरोजगार योजनाएं, साइकिल वितरण, पोशाक योजना, समेत कई लाभ शामिल थे।

प्रशासन की यह पहल महादलित समुदाय के बीच जागरूकता फैलाने एवं सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में अहम मानी जा रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर