Explore

Search

July 10, 2025 3:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

मैरवा : विधायक अमरजीत कुशवाहा ने नवकाटोला में सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन

मैरवा : विधायक अमरजीत कुशवाहा ने नवकाटोला में सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 15 लाख की लागत से हुआ निर्माण, स्थानीय जनता को मिलेगा लाभ

मैरवा (सिवान) : जीरादेई के विधायक अमरजीत कुशवाहा ने गुरुवार को मैरवा नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक, नवकाटोला में राम जानकी मंदिर के समीप नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। यह भवन मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित हुआ है।

फीता काटकर उद्घाटन के बाद विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सामुदायिक भवन स्थानीय धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। मंदिर और आस-पास के निवासियों को इससे सुविधा मिलेगी।

लगातार हो रहा क्षेत्र में विकास
विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पुलिया, विद्यालय, पुस्तकालय, वर्ग कक्ष और बच्चों के बैठने की व्यवस्था जैसे कई विकासात्मक कार्यों को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जनता से जुड़े हर मुद्दे पर वे संवेदनशील हैं और विकास की गति बनाए रखेंगे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर