Explore

Search

July 16, 2025 8:26 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दारौंदा : गर्मी से कक्षा में छात्रा हुई बेहोश, अस्पताल में कराया गया उपचार

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

कोड़ार कला विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्रा गर्मी और डिहाइड्रेशन के कारण हुई अचेत, स्थिति सामान्य

दारौंदा (सिवान) : प्रखंड के कोड़ार कला स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को अत्यधिक गर्मी के कारण कक्षा आठ की छात्रा शिवानी कुमारी बेहोश हो गई। वह कक्षा में पढ़ाई कर रही थी, तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह गिर पड़ी।

इस घटना से विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षक व छात्र-छात्राओं की तत्परता से उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दारौंदा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. मुबारक अली ने प्राथमिक उपचार कर बताया कि छात्रा डिहाइड्रेशन और कमजोरी के कारण बेहोश हुई थी। उपचार के बाद उसकी स्थिति सामान्य हो गई और उसे स्वजनों को सौंप दिया गया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार ने घटना को गंभीर मानते हुए तत्काल आवश्यक कदम उठाने की बात कही। उन्होंने बताया कि विद्यालय में गर्मी को देखते हुए छात्रों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है और चेतना सत्र के माध्यम से रोजाना आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार, जलवायु परिवर्तन और अत्यधिक तापमान का असर अब स्कूली शिक्षा व्यवस्था पर भी साफ दिखने लगा है, जिससे भविष्य में अतिरिक्त एहतियात की आवश्यकता होगी।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर