✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
जुलाई तक परिसीमन प्रक्रिया पूरी, बिहार विधानसभा चुनाव के साथ हो सकते हैं नगर पंचायत चुनाव
महाराजगंज (सिवान) : महाराजगंज नगर पंचायत का दायरा अब और बड़ा होने जा रहा है। नगर विकास व आवास विभाग की अधिसूचना के अनुसार जगदीशपुर और धनछुआ राजस्व गांव को नगर पंचायत में शामिल कर तीन नए वार्ड बनाए जाएंगे। इसके बाद कुल वार्डों की संख्या बढ़कर 17 हो जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग ने परिसीमन का आदेश जारी कर दिया है, जिसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने भी आवश्यक निर्देश दिए हैं। परिसीमन को लेकर आपत्ति एवं दावा 31 मई से 13 जून तक लिया जाएगा और जुलाई में अंतिम प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
विधानसभा चुनाव के साथ हो सकता है नगर पंचायत चुनाव
अगर परिसीमन की प्रक्रिया तय समय पर पूरी हो जाती है तो इस वर्ष के अंत में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही महाराजगंज नगर पंचायत का चुनाव भी कराया जा सकता है। क्योंकि नगर क्षेत्र के विस्तार के बाद पुराने चुनाव स्वतः निरस्त माने जाते हैं और नए परिसीमन के अनुसार चुनाव कराना अनिवार्य होता है।
स्वशासन में आने की वर्षों पुरानी मांग अब होगी पूरी
जगदीशपुर और धनछुआ गांव, जो अब तक न तो किसी ग्राम पंचायत का हिस्सा थे और न ही किसी नगर निकाय का, उन्हें वर्षों बाद स्थानीय स्वशासन का हिस्सा बनने का अवसर मिलने जा रहा है। स्थानीय लोगों में इसे लेकर उत्साह का माहौल है।
