✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
हुसैनगंज (सिवान) : थाना क्षेत्र के बल्ली टोला निवासी विकास यादव ने गांव के ही विश्वास यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाते हुए हुसैनगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित विकास यादव ने बताया कि विश्वास यादव लंबे समय से रंगदारी के रूप में दुकान से सामान और पैसे लेता आ रहा था। जब भी पैसे की मांग की जाती, वह धमकी देने लगता।
विकास ने बताया कि 17 मई को दोनों एक बारात में गए थे, जहां विश्वास ने खाने-पीने के नाम पर उससे दो हजार रुपये की मांग की। रुपये देने से इनकार करने पर विश्वास ने गाली-गलौज किया और धमकी दी। विकास जब रात करीब 11:30 बजे बाइक से घर लौट रहा था, तभी उसरैना परती के पास विश्वास यादव अपने दो साथियों के साथ बाइक से ओवरटेक कर उसे गिरा दिया। फिर कट्टा के बट से मारपीट कर घायल कर दिया और उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा गले से सोने की चेन भी लूट ली और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि अगले दिन 18 मई की सुबह आरोपी उसके पास आए और मामले में कोई कार्रवाई न करने की धमकी दी। थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
