Explore

Search

July 12, 2025 8:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : तेज रफ्तार बस की टक्कर से स्कूली बस हादसे का शिकार, दर्जनभर छात्र-छात्राएं व शिक्षिका घायल

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
सिवान-गोपालगंज मार्ग पर हुआ हादसा, घायलों का सिवान में निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

सिवान : बुधवार की सुबह सिवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग पर मीरगंज थाना क्षेत्र के छाप गांव के समीप एक स्कूली बस को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी, जिससे एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं और एक शिक्षिका घायल हो गईं।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए सिवान भेजा, जहां एक निजी अस्पताल में सभी का उपचार कराया गया।

घायलों की पहचान सचिन कुमार, प्रतीक कुमार, रिया कुमारी, आर्यन कुमार, अनन्या कुमारी, आराध्या कुमारी, साकिब, आलोक कुमार, लक्ष्मी कुमारी, राधिका कुमारी, अभिषेक कुमार और शिक्षिका प्रियंका तिवारी के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि अमलोरी गांव स्थित डीपी पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लाने के लिए गोपालगंज की तरफ जा रही थी। छाप गांव के पास जैसे ही बस बच्चों को बैठाने के लिए रुकी, सिवान की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में बच्चों को हल्की चोटें आईं, हालांकि किसी की स्थिति गंभीर नहीं बताई जा रही है।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर