✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
फ्लिपकार्ट के नाम पर भेजा स्कैनर, आठ बार में निकाले गए पैसे; साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज
सिवान : नगर थाना क्षेत्र के अग्रवाल टोली शिव मंदिर के समीप रहने वाली रंजना देवी, पति अविनाश कुमार, साइबर ठगी का शिकार हो गईं। उनके खाते से अज्ञात साइबर अपराधियों ने ₹96,291 की निकासी कर ली। पीड़िता ने मामले की प्राथमिकी साइबर थाना में दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजना देवी ने फ्लिपकार्ट से जूता ऑर्डर किया था। कुछ ही समय बाद एक फोन आया जिसमें बताया गया कि “ऑर्डर आ गया है, कैश पेमेंट मान्य नहीं है, ऑनलाइन भुगतान करना होगा।” इसके बाद आरोपी ने एक स्कैनर भेजा, जिसे स्कैन करते ही आठ बार में उनके खाते से पैसे कट गए।
जब रंजना देवी ने अपने बैंक खाते की जांच की तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। बाद में उस नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ।
पीड़िता ने एनसीआरपी पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज की, जिसके बाद पता चला कि साइबर ठगों द्वारा निकाले गए पैसे में से ₹44,121 होल्ड किए जा चुके हैं।
सावधानी बरतें:
यह घटना ऑनलाइन शॉपिंग और अज्ञात कॉल पर भरोसा करने की बड़ी चूक का उदाहरण है। साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान नंबर से आए कॉल या स्कैनर पर अपनी बैंक जानकारी या यूपीआई स्कैन न करें।
