✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
थाना परिसर, अभिलेखों, बैरक व केस फाइलों की की गहन जांच, अनुसंधान में वैज्ञानिक पद्धति अपनाने पर जोर
सिवान : पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बुधवार की देर शाम महिला थाना एवं एससी-एसटी थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने न केवल लंबित मामलों की समीक्षा की, बल्कि थाना परिसर की साफ-सफाई, आगंतुकों के लिए उपलब्ध व्यवस्था, बैरक की स्थिति एवं कार्यालयीय अभिलेखों की गहन जांच भी की।
महिला थाने में उन्होंने महिला प्रताड़ना से संबंधित केस रजिस्टर एवं अभिलेखों का अवलोकन किया और अनुसंधान की प्रगति की जानकारी ली। वहीं एससी-एसटी थाने में उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि एससी-एसटी से जुड़े सभी लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन किया जाए।
एसपी ने गंभीर आपराधिक कांडों को प्राथमिकता देने, सभी केस की समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने और वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “अनुसंधानकर्ता केस स्थल का अवश्य निरीक्षण करें ताकि निर्दोष न फंसे और दोषियों को सजा मिले।”
निरीक्षण के अंत में एसपी ने थानाध्यक्षों एवं पुलिस पदाधिकारियों को कार्य दक्षता बढ़ाने, जनसुनवाई को प्राथमिकता देने और पारदर्शिता बनाए रखने जैसे दिशा-निर्देश भी दिए।
