✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
राजेंद्र स्टेडियम में पुरुषों की परीक्षा 24 मई से, महिलाओं की 9 जून से; कुल 19,739 अभ्यर्थी होंगे शामिल
सीवान : जिले में गृह रक्षकों (Home Guards) के 231 पदों पर बहाली के लिए बहुप्रतीक्षित शारीरिक दक्षता परीक्षा की शुरुआत 24 मई से राजेंद्र स्टेडियम में होगी, जो 13 जून 2025 तक चलेगी। इसमें पुरुषों की परीक्षा 24 मई से 6 जून तक और महिलाओं की परीक्षा 9 जून से 12 जून तक आयोजित होगी।
परीक्षा में कुल 19,739 अभ्यर्थी भाग लेंगे, जिनमें:
- पुरुष – 15,119
- महिला – 4,619
- थर्ड जेंडर – 01
पहले दिन करीब 700 उम्मीदवार, जबकि अन्य दिनों में प्रतिदिन 1400 अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। परीक्षा के दिन ही चिकित्सा परीक्षण भी किया जाएगा।
ट्रैक की तैयारी व सुरक्षा व्यवस्था:
परीक्षा को लेकर ग्राउंड के ट्रैक को मिट्टी व रोलर से समतल कर दुरुस्त कर दिया गया है। दौड़ ट्रैक को बैरिकेडिंग कर सुरक्षित किया गया है। उम्मीदवारों के बैठने के लिए अलग-अलग दीर्घाएं बनाई गई हैं।
परीक्षा स्थल की सुविधाएं:
- सीसी कैमरा, बायोमेट्रिक मशीन, साउंड सिस्टम, जनरेटर, बिजली, पंखा, स्टेशनरी, साइनेज व बैनर लगाए जा रहे हैं।
- नगर परिषद द्वारा पेयजल व मोबाइल शौचालय, और रोजाना सफाई व्यवस्था की गई है।
- प्रतिनियुक्त कर्मियों को परिचय पत्र प्रदान किए जाएंगे।
निष्पक्षता का भरोसा:
जिलाधिकारी के निर्देशन में पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से कराई जाएगी। पुरुषों को 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट, जबकि महिलाओं को 800 मीटर की दौड़ 5 मिनट में पूरी करनी होगी। निर्धारित समय से अधिक लेने वाले अभ्यर्थी असफल माने जाएंगे।परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रत्येक प्रक्रिया की निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस अफसर तैनात रहेंगे।
