✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
हरपुर कोटवा के छोटेलाल साह की मौत से गांव में शोक, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हसनपुरा (सिवान) : हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर स्टेट बैंक के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में हरपुर कोटवा निवासी छोटेलाल साह की मौत के बाद गांव में गम का माहौल व्याप्त है। मृतक कपड़े की फेरी का कार्य करते थे और सामान की खरीदारी के लिए ऑटो से सिवान जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हो गए।
पोस्टमार्टम के बाद सोमवार देर शाम शव गांव पहुंचा, जहां ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंगलवार को स्वजनों ने नम आंखों से उनका अंतिम संस्कार किया। छोटेलाल साह दो भाइयों और तीन बहनों में सबसे बड़े थे। उनके परिवार में पत्नी सीमा देवी, तीन बेटे – सुंदरजीत, अमरजीत, अमन और एक बेटी राधिका कुमारी हैं। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है, वहीं पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा है।
