✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
मात्र 10 मिनट में हुई चोरी, पीड़ित ने नगर थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी
सिवान : जिले के सबसे व्यस्त सदर अस्पताल परिसर से बाइक चोरी की घटना सामने आई है। नौतन थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव निवासी अजय कुमार यादव अपनी बाइक से अस्पताल आए थे, लेकिन मात्र 10 मिनट में चोर उनकी गाड़ी ले उड़े।
अजय कुमार यादव अपने एक परिजन का इलाज कराने सदर अस्पताल के ओपीडी पहुंचे थे। बाइक खड़ी कर वह अंदर गए, लेकिन जब दस मिनट बाद लौटे तो बाइक वहां से गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब बाइक नहीं मिली तो उन्होंने नगर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती इस घटना से आम लोगों में गहरी नाराजगी है। मरीज और परिजन अब खुद की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।
टैग्स:
SiwanNews, BiharUpdate, SiwanDistrict, SiwanBreakingNews, BiharNews, SiwanCrimeReport, SiwanDevelopment, SiwanLocalNews, SiwanLiveUpdate, BikeTheftSiwan,
SadarHospitalSiwan, OPDChori, AjayKumarYadav, MusahriVillage, NawtanBlock, NagarThanaSiwan, HospitalSecurity, PublicConcern, FIRFiled, VehicleTheftSiwa
