✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
महिला थाना के सामने CSP सेंटर और DAV स्कूल में चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
सिवान : नगर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों पर धावा बोलकर हजारों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। पहली घटना शहर के अड्डा नंबर एक स्थित महिला थाना के सामने की है, जहां सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी का ताला तोड़कर चोरों ने 10 हजार रुपये नकद और एक लैपटॉप की चोरी कर ली।
इस मामले में सीएसपी संचालक नवलपुर निवासी साहिल वसी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दूसरी घटना डीएवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज की है। यहां चोरों ने प्राचार्य कक्ष की खिड़की तोड़कर अलमारी में रखे कागजातों और अन्य सामान की चोरी कर ली। इस बाबत विद्यालय के प्राचार्य तरुण पाठक ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
लगातार हो रही इन चोरी की घटनाओं से आमजन में दहशत का माहौल है। नगर इंस्पेक्टर राजू कुमार ने कहा कि दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच तेज कर दी गई है। जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी।
