✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
नयागांव पंचायत में ₹28 हजार के गबन का मामला, बीडीओ की जांच के बाद हुई कार्रवाई
सिसवन (सिवान) : सिवान जिले के सिसवन प्रखंड अंतर्गत नयागांव पंचायत में नली-गली योजना के तहत सरकारी राशि गबन करने के आरोप में पूर्व वार्ड सदस्य शीला देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पंचायत सचिव कृष्णा चौधरी के आवेदन पर यह मामला दर्ज किया गया है।
आरोप है कि नली-गली योजना के अंतर्गत वार्ड संख्या 9 में करीब ₹28,000 की सरकारी राशि का गबन किया गया। इस मामले में पूर्व वार्ड सदस्य जय नारायण ठाकुर की पत्नी शीला देवी को आरोपी बनाया गया है।
सूत्रों के अनुसार गबन की शिकायत के बाद स्थानीय बीडीओ राजेश कुमार ने 13 मई को पत्र जारी कर वार्ड सदस्य से जवाब तलब किया था। लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई। प्रशासन अब इस मामले की गहराई से जांच कर आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गया है।
