Explore

Search

July 16, 2025 8:07 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हुसैनगंज : सड़क हादसे में अधेड़ की मौत, साथी घायल; परिवार में मचा कोहराम

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
सिवान के हुसैनगंज में दर्दनाक हादसा, फेरी का सामान लेने जा रहे थे छोटेलाल साह

हुसैनगंज (सिवान) : एसएच 89 सिवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर गोपालपुर स्टेट बैंक के समीप सोमवार की शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 52 वर्षीय अधेड़ छोटेलाल साह की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान हरपुर कोटवा (एमएच नगर थाना) निवासी सत्यदेव साह के पुत्र के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार छोटेलाल साह कपड़ा फेरी का काम करते थे। सोमवार को वह ऑटो से सिवान बाजार फेरी का सामान खरीदने जा रहे थे कि सामने से आ रहे अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो पलट गया। इस हादसे में मौके पर ही छोटेलाल की मौत हो गई, जबकि ऑटो सवार दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। उसकी पहचान समाचार प्रेषण तक नहीं हो सकी थी।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही हुसैनगंज थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। देर रात पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया।

घटना की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी सीता देवी व पुत्री राधिका कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीण उन्हें सांत्वना देने में जुटे रहे। मृतक के तीन पुत्र – सुंदरजीत, अमरजीत और अमन कुमार हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया है और आवेदन मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की बात कही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर