- ✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
रेलवे ढाला के पास हुई घटना, शव की नहीं हो सकी पहचान, पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम के लिए
दारौंदा (सिवान) : प्रखंड मुख्यालय स्थित सिवान-छपरा मुख्य मार्ग पर पश्चिमी रेलवे ढाला के समीप रविवार की रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी देते हुए दारौंदा थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सोमवार सुबह उसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा। अगर इस अवधि में भी शव की पहचान नहीं हो पाती है तो नियमानुसार अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
पुलिस द्वारा आसपास के इलाकों में शव की पहचान के लिए सूचना प्रसारित की जा रही है।
