✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
रेणु देवी ने लगाया 3.61 लाख रुपये न लौटाने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
गुठनी (सिवान) : प्रखंड के सोहागरा पैक्स प्रबंधक विंध्याचल शर्मा के खिलाफ ग्राहकों के पैसे गबन के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामला डरैला गांव की रहने वाली रेणु देवी द्वारा दर्ज कराया गया है, जिसमें उन्होंने प्रबंधक पर उनकी जमा राशि न लौटाने का गंभीर आरोप लगाया है।
रेणु देवी ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2024 में दो लाख रुपये सोहागरा पैक्स में जमा किए थे, जिसकी परिपक्वता अवधि पूरी हो चुकी है। ब्याज सहित यह राशि अब 3,61,055 रुपये हो चुकी है, लेकिन प्रबंधक द्वारा लगातार भुगतान टाला जा रहा है।
पीड़िता का कहना है कि जब वह अपनी राशि की मांग करती हैं तो पैक्स प्रबंधक न केवल गाली-गलौज करते हैं, बल्कि रुपये नहीं देने की धमकी भी देते हैं।
इस संबंध में गुठनी थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं, पैक्स अध्यक्ष ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
