✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
रविवार रात हुए विवाद के बाद गांव में दहशत, छेड़छाड़ की आशंका पर सुलझा मामला; पुलिस सतर्क
दारौंदा (सिवान) : थाना क्षेत्र के बाल बंगरा पंचायत अंतर्गत रगड़गंज गांव में रविवार की रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, दारौंदा थानाध्यक्ष छोटन कुमार एवं महाराजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों से बात कर स्थिति को नियंत्रित किया और लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है।
स्थानीय लोग खुलकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं, लेकिन दबी जुबान में घटना का कारण एक लड़की से कथित छेड़छाड़ बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है, लेकिन गांव में तनाव की आशंका अब भी बनी हुई है।
एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया गया है और स्थिति सामान्य है। हालांकि, एहतियात के तौर पर पुलिस की तैनाती जारी रहेगी।
