✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
जीबी नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गोपालगंज के दोनों आरोपित पकड़े गए, सिंडिकेट का नाम आया सामने
सिवान : जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के बजरहियां गांव स्थित गंडक नहर पुल के पास पुलिस का पीछा कर रही स्कार्पियो शराब से लदी हुई नहर में पलट गई। घटना शनिवार देर रात की है जब गुप्त सूचना पर पुलिस टीम शराब तस्करी रोकने के लिए वाहन चेकिंग कर रही थी।
जैसे ही एक स्कार्पियो चौक के पास पहुंची, वह पुलिस को देखकर तेज गति से भागने लगी। पुलिस ने उसका पीछा किया, जिस दौरान स्कार्पियो नहर में पलट गई।
घटना में चालक और खलासी दोनों घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के मलाही निवासी रामबाबू यादव एवं नौतन थाना क्षेत्र के सेमरी निवासी आनंद यादव के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके से स्कार्पियो, दो मोबाइल फोन और कुल 672.580 लीटर विदेशी शराब बरामद की है।
