✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
पीएमसीएच में हुई मौत, मृतका के भाई ने दर्ज कराई एफआईआर, पति, सास-देवर समेत छह नामजद
सिवान : हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में एक विवाहिता की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतका गुलशन खातून (28) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद परिवारवालों ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मृतका के भाई सरफराज खान ने पटना के पीएमसीएच में दर्ज बयान में कहा कि गुलशन की शादी सात वर्ष पूर्व मोहम्मद अजहरुद्दीन से हुई थी। शादी के वर्षों बाद भी संतान न होने को लेकर पति और ससुरालवाले उसे लगातार प्रताड़ित करते थे। सरफराज का आरोप है कि 30 अप्रैल को उसकी बहन को खाने में जहर दिया गया।
इलाज के लिए उसे पहले सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। 8 मई को इलाज के दौरान गुलशन की मौत हो गई।
पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति मोहम्मद अजहरुद्दीन, सास शाहजहां खातून, ननद रिजवाना खातून, सिमरन खातून और देवर सहरु्द्दीन खान को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। केस दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए आरोपियों को सोमवार को न्यायालय भेज दिया है।
