Explore

Search

July 16, 2025 8:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हुसैनगंज : क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर साइबर ठगी, युवक से उड़ाए गए 1.49 लाख रुपये

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

फर्जी कस्टमर केयर ने भेजा लिंक, ओटीपी लेकर तीन बार में खाली कर दिया अकाउंट

सिवान : हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुवल बाजार निवासी सत्येंद्र कुमार पाल से क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर 1,49,874.51 रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। इस मामले में पीड़ित ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

सत्येंद्र ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को कस्टमर केयर प्रतिनिधि बताते हुए उन्हें फोन किया। उसने कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड की बिलिंग डेट बदली जा सकती है और लिमिट भी बढ़ाई जा सकती है। इसी लालच में आकर सत्येंद्र ने हामी भर दी।

इसके बाद आरोपी ने उन्हें व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा और उसे खोलकर कार्ड नंबर, ओटीपी आदि जानकारी मांगी। जैसे-जैसे वह निर्देश देता गया, सत्येंद्र करते गए। कुछ ही देर में उनका मोबाइल बंद हो गया।

मोबाइल दोबारा चालू होने के बाद उन्होंने देखा कि उनके क्रेडिट कार्ड से तीन बार में कुल 1,49,874.51 रुपये निकाल लिए गए हैं। पहली बार में 1,00,593.86 रुपये, दूसरी बार में 40,283.35 रुपये और तीसरी बार में 8,997.30 रुपये की निकासी हुई।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर