✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
दरबार के समीप वारदात, विरोध करने पर पेट में मारा चाकू, सदर अस्पताल में भर्ती
सिवान : नगर थाना क्षेत्र के दरबार के समीप शनिवार की रात तीन बदमाशों ने एक डांसर पर जानलेवा हमला कर उससे 15 हजार रुपये लूट लिए। घायल डांसर की पहचान ओम प्रकाश के रूप में हुई है, जो शादी समारोहों में नृत्य करता है।
जानकारी के अनुसार, ओम प्रकाश शनिवार की रात किसी विवाह समारोह से लौट रहा था। जैसे ही वह दरबार के समीप पहुंचा, पहले से घात लगाए तीन बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और पैसे की मांग करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने पहले उसकी जमकर पिटाई की और फिर पेट में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
बदमाशों ने डांसर से करीब 15 हजार रुपये लूटे और मौके से फरार हो गए। घायल हालत में सड़क पर पड़े ओम प्रकाश को नगर थाना पुलिस ने देखा और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और हमलावरों की तलाश जारी है।
