Explore

Search

July 12, 2025 9:07 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड: नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापेमारी जारी

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

चाकू मार व गला दबाकर की गई हत्या, शव टंकी में फेंक बदमाश फरार, पत्नी ने 10 पर दर्ज कराई प्राथमिकी

सिवान : नगर थाना क्षेत्र के पाल नगर में 15 मई की रात हुई प्रॉपर्टी डीलर सह तेल व्यवसायी वीरेंद्र प्रसाद की हत्या मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार की देर रात कई ठिकानों पर छापेमारी की। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

बताते चलें कि छपरा जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के चांदपरसा गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद की हत्या चाकू मारने और गला दबाकर की गई थी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को उनके ही नवनिर्मित मकान के शौचालय की टंकी में फेंककर फरार हो गए थे।

इस मामले में मृतक की पत्नी शीला कुमारी देवी ने नगर थाना में आवेदन देकर 10 लोगों को नामजद करते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और सभी नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर सघन अभियान चला रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर