✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
गर्मी में फ्यूज उड़ने और फाल्ट की बढ़ी घटनाएं, उपभोक्ता बेहाल, रात में पीक आवर बन रहा चुनौती
सिवान : जिले में गर्मी के बढ़ते प्रकोप के साथ बिजली संकट भी गहराने लगा है। शहर में हर दिन 10 से 15 फ्यूज उड़ने और फाल्ट की शिकायतें दर्ज की जा रही हैं, जिससे रात के समय उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली विभाग के अनुसार, अधिकतर शिकायतें रात को ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने के कारण सामने आ रही हैं। गर्मी में एयर कूलर, पंखे और एसी चलने से ट्रांसफार्मर पर दबाव बढ़ता है, जिससे फ्यूज उड़ जाते हैं या फाल्ट हो जाते हैं। केबल फाल्ट सुधारने में एक घंटा और ट्रांसफार्मर मरम्मत में लगभग आधा घंटा का समय लग रहा है, इस दौरान लोग गर्मी और मच्छरों की मार झेल रहे हैं।
अधिकारियों का कहना है कि सामान्य दिनों में 5-8 शिकायतें आती थीं, लेकिन अब यह संख्या दोगुनी हो चुकी है। हालांकि बिजली की कटौती नहीं हो रही है, पर बार-बार फ्यूज उड़ने और फाल्ट से उपभोक्ता हलकान हैं।
उपभोक्ताओं ने बताया कि मच्छरों से राहत पाने के लिए मच्छरदानी, क्वायल, अगरबत्ती और लिक्विड भी बेअसर साबित हो रहे हैं। ऐसे में बिजली गुल होने पर रात में नींद हराम हो जा रही है।
