✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
एक शव सिविल कोर्ट के पीछे मिला, दूसरा सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
सीवान : जिले में रविवार की सुबह दो अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अब उनकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
पहली घटना नगर थाना क्षेत्र की है, जहां दाहा नदी के किनारे सिविल कोर्ट के पीछे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और शवगृह में पहचान के लिए रखा है। पूछताछ में कुछ लोगों ने बताया कि मृतक संभवतः एक रिक्शा चालक था। नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है और मामले की जांच की जा रही है।
दूसरी घटना सदर अस्पताल से जुड़ी है, जहां सड़क दुर्घटना में घायल युवक की रविवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि यह दुर्घटना 13 मई को हसनपुरा-चेनपुर मुख्य मार्ग पर हुई थी। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी और इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। उसकी भी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
