✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
व्हाट्सऐप ग्रुप में देशविरोधी मैसेज डालने पर कार्रवाई, जांच के बाद शिक्षा विभाग ने की निलंबन की पुष्टि
सिवान (बिहार) : पहलगाम हमले के बाद देश में बने तनावपूर्ण माहौल के बीच सिवान के एक सरकारी शिक्षक द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में व्हाट्सऐप ग्रुप में ‘पाकिस्तान लव यू’ लिखने का मामला सामने आया है। यह देशविरोधी पोस्ट तेजी से वायरल हुई, जिसके बाद शिक्षक नसीर अहमद को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया।
पूरा मामला महाराजगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मखतब रतनपुरा का है, जहां कार्यरत शिक्षक नसीर अहमद ने ‘बीआरसी एचएम व्हाट्सऐप ग्रुप महाराजगंज’ में पाकिस्तान प्रेम से जुड़ा इमोजी और मैसेज पोस्ट कर दिया था। मामला वायरल होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मामले की जांच कर शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
शिक्षक नसीर अहमद का दावा है कि यह पोस्ट गलती से चला गया था, लेकिन विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। फिलहाल विभागीय आदेश की प्रतीक्षा के साथ मामले की जांच जारी है। यदि और साक्ष्य सामने आते हैं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
