✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
शहीद की वीरता पर गर्व, परिवार के प्रति संवेदना, अनुराधा गुप्ता ने कहा – “रामबाबू सिंह भारत मां के सच्चे सपूत हैं”
सिवान (बिहार) : देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सिवान जिले के वसीलपुर निवासी शहीद रामबाबू सिंह की शहादत को लेकर हर ओर शोक और सम्मान का माहौल है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए रामबाबू सिंह को भाजपा की महामंत्री एवं सिवान जिले की वरिष्ठ नेत्री अनुराधा गुप्ता ने गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की।
वे बुधवार को वासीलपुर गांव पहुंचीं और शहीद के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने शहीद की पत्नी, माता-पिता और अन्य स्वजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि “रामबाबू सिंह अकेले आपके नहीं, अब पूरे देश के बेटे हैं। उनका बलिदान हर भारतवासी की चेतना को झकझोरता है।”
अनुराधा गुप्ता ने कहा,
“शहीद रामबाबू सिंह भारत माता के ऐसे सपूत हैं जिनकी बहादुरी पर देश को गर्व है। उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर यह सिद्ध कर दिया कि देश सर्वोपरि है। शहीद कभी मरते नहीं हैं, वे शरीर से जाते हैं पर अपने विचार, साहस और बलिदान के रूप में हमेशा जीवित रहते हैं।”
“देश की सुरक्षा में शहीदों की कुर्बानी सबसे बड़ा योगदान”
अनुराधा गुप्ता ने अपने बयान में यह भी कहा कि आज हम जो खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं, उसकी वजह ऐसे वीर जवान हैं। उन्होंने कहा,
“हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं क्योंकि हमारे पास रामबाबू सिंह जैसे निडर और समर्पित सैनिक हैं। ऑपरेशन सिंदूर केवल सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि यह भारत की संप्रभुता और स्वाभिमान की रक्षा के लिए एक सशक्त संदेश था। रामबाबू सिंह इस लड़ाई में अमर हो गए।”
उन्होंने यह भी दोहराया कि भाजपा संगठन शहीद के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा और केंद्र एवं राज्य सरकार से हर संभव मदद सुनिश्चित कराएगा।
