✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की अनुपस्थिति बनी कारण, अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने जताई नाराजगी
दारौंदा (सिवान) : प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को प्रस्तावित बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक कोरम के अभाव में स्थगित कर दी गई। यह बैठक समिति गठन के बाद पहली थी, जिससे सदस्यों में खासा उत्साह था।
लेकिन सीओ, आरओ, सीडीपीओ, एमओ सहित कई विभागों के पदाधिकारी अनुपस्थित रहे, जिससे आवश्यक कोरम पूरा नहीं हो सका। परिणामस्वरूप बैठक को स्थगित करना पड़ा।
इस संबंध में बीस सूत्री कमेटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह उर्फ बबलू सिंह ने अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए बताया कि अब यह बैठक आगामी 20 मई को आयोजित की जाएगी।
स्थगित बैठक में प्रभारी बीडीओ वैभव शुक्ला, प्रमुख गुड़िया सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, अरुण भारती समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।
