✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
अज्ञात बदमाशों ने बथानी में सो रहे नंदलाल राम की कर दी निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी
दरौली (सिवान) : थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव में मंगलवार की रात अज्ञात बदमाशों ने 55 वर्षीय नंदलाल राम की निर्मम हत्या कर दी। घटना की जानकारी बुधवार सुबह मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है।
बताया जाता है कि नंदलाल राम रात में भोजन के बाद गांव के बाहर स्थित बथानी में सोने गए थे, जहां अज्ञात बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। सुबह उन्हें बुलाने गए परिजनों को उनका शव मिला। शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही मैरवा एसडीपीओ चंदन कुमार, इंस्पेक्टर मुकेश झा, दरौली थाना के प्रभारी अनिल कुमार सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।
मृतक के परिवार में पत्नी हेमा देवी, दो बेटे अमरजीत राम व इंद्रजीत राम और एक बेटी निशा कुमारी है, सभी अविवाहित हैं। पिता की मौत के बाद बच्चे शव से लिपटकर रोते रहे, जबकि पत्नी बार-बार बेहोश हो रही थीं।
ग्रामीणों ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
