✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
रघुनाथपुर की दलित बस्ती में लगी आग से लाखों की क्षति, आग बुझाते समय युवक झुलसा
रघुनाथपुर (सिवान) : थाना क्षेत्र के नरहन गांव स्थित दलित बस्ती में बुधवार की शाम भीषण अगलगी की घटना में पांच लोगों की 10 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। आग बुझाने के दौरान मिथुन पासवान नामक एक व्यक्ति झुलस गया, जिनका इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है।
इस अगलगी में राजेंद्र राम, जितेंद्र राम, रूदल राम, मनन राम और योगेंद्र राम के घर पूरी तरह जल गए। आग की चपेट में आकर अनाज, कपड़ा, बर्तन व जरूरी घरेलू सामान सहित लाखों की संपत्ति खाक हो गई। कई पेड़ भी झुलस गए।
ग्रामीणों ने पंपसेट की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
घटना की जानकारी मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
