✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
देशभक्ति से भर उठा वसीलपुर, युवाओं ने लगाए नारे, परिजन और ग्रामीण हुए भावुक
बड़हरिया (सिवान) : जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए शहीद हुए वसीलपुर निवासी जवान रामबाबू सिंह का पार्थिव शरीर जब बुधवार को गांव पहुंचा, तो पूरे क्षेत्र में शोक और गर्व का भाव एक साथ उमड़ पड़ा। ‘रामबाबू अमर रहें’, ‘भारत माता की जय’ के नारों से वातावरण गूंज उठा।
पूर्व उप मुखिया रामविचार सिंह के पुत्र रामबाबू सिंह 2017 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। उनकी पहली पोस्टिंग जम्मू में हुई थी। हाल ही में उनका तबादला जयपुर के लिए हुआ था, लेकिन पाकिस्तान के साथ तनाव के चलते उन्हें वहीं रोक लिया गया था। इसी दौरान ऑपरेशन सिंदूर में ड्यूटी के दौरान वह वीरगति को प्राप्त हो गए।
स्वजनों ने बताया कि 14 दिसंबर 2024 को उनकी शादी धनबाद की अंजलि सिंह से हुई थी। वह अभी चार माह की गर्भवती हैं और खबर मिलने के बाद मायके से सीधे वसीलपुर पहुंचीं। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं युवाओं में देशभक्ति की लहर भी स्पष्ट रूप से देखी गई।
सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक पदाधिकारी, समाजसेवी और बड़ी संख्या में ग्रामीण अंतिम दर्शन को पहुंचे और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
