✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के शहजाद हक की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत, सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट को लेकर साइबर थाना सक्रिय
सिवान: जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर निवासी मो. शहजाद हक की मौत पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान 11 मई को हो गई। युवक को गोरेयाकोठी पुलिस ने चार मई को मारपीट मामले में घायलावस्था में गिरफ्तार किया था।
पुलिस के अनुसार, शहजाद को सुरहिया गांव में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था, जहां वह घायल अवस्था में पाया गया। उसे तत्काल इलाज के लिए बड़हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, फिर सिवान सदर अस्पताल और अंततः पीएमसीएच पटना रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के स्वजनों ने आरोप लगाया कि शहजाद की मौत पुलिस पिटाई के कारण हुई है और यह एक सुनियोजित हत्या है। शहजाद का निकाह 10 मई को होना था, लेकिन चार मई को गिरफ्तारी और 11 मई को मौत की खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
इस मामले में एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें सिवान एसपी से पुष्टि करने और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई। साइबर थाना ने इसे भ्रामक और आपत्तिजनक बताते हुए जांच शुरू की है। साइबर थाना सिवान के अपर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि पोस्ट को लेकर अलग से प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना को लेकर पुलिस विभाग और साइबर सेल दोनों ही जांच में जुटे हैं।
