✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
सोनार पट्टी गोलीकांड मामले में नामजद आरोपी ने ली अदालत की शरण
सिवान: नगर थाना क्षेत्र के सोनार पट्टी मोहल्ले में 11 मई की देर रात 45 हजार रुपये के विवाद को लेकर हुए गोलीकांड में नामजद आरोपी पीयूष सोनी ने मंगलवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।
मालूम हो कि पीयूष सोनी ने अपने दोस्त शुभम सोनी को रुपये के लेन-देन को लेकर गोली मार दी थी, जिससे शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया था।
मामले की जांच कर रहे नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि पुलिस की लगातार दबिश के चलते आरोपी ने न्यायालय में समर्पण कर दिया। पुलिस अब आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है।
