✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
स्टेशन मोड़ स्थित लाज में फंदे से लटका मिला शव, पुलिस ने शुरू की जांच
सिवान: नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन मोड़ स्थित जनता लाजिंग में मंगलवार की दोपहर एक शिक्षक का शव फंदे से लटकता हुआ बरामद किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी मड़ई साह के 35 वर्षीय पुत्र राज कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। वह वर्तमान में सहरसा जिले में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।
घटना के संबंध में बताया गया कि राज कुमार गुप्ता सोमवार की रात स्टेशन मोड़ स्थित जनता लाजिंग में ठहरे थे। उन्हें लाज संचालक ने कमरा नंबर 106 आवंटित किया था। मंगलवार की सुबह जब नौ बजे तक दरवाजा नहीं खुला तो संचालक को शक हुआ और उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने पहुंचकर दरवाजा खोला तो अंदर राज कुमार गुप्ता फंदे से लटके मिले। इसके बाद शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और परिजनों को सूचना दी गई।
मौत की खबर सुनते ही स्वजन अस्पताल पहुंचे और दहाड़ मारकर रोने लगे। परिजनों ने बताया कि राज कुमार गुप्ता कैंसर से पीड़ित थे और लंबे समय से इलाज चल रहा था।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
