Explore

Search

July 16, 2025 8:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : पत्रकार राजदेव रंजन की मनाई गई नौवीं पुण्यतिथि

 

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

शहर के पत्रकार भवन में हुआ आयोजन, निर्भीक पत्रकारिता को दी गई श्रद्धांजलि

सिवान: शहर के पत्रकार भवन में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के तत्वावधान में मंगलवार को पत्रकार राजदेव रंजन की नौवीं पुण्यतिथि मनाई गई। उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें एक निर्भीक पत्रकार के रूप में श्रद्धांजलि दी गई।

पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव ने बताया कि राजदेव रंजन की प्रतिमा लगाने की योजना पर काम चल रहा है। यूनियन के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि राजदेव रंजन ने हर परिस्थिति में निर्भीकता के साथ सच सामने लाने का प्रयास किया।

शहीद पत्रकार की पत्नी आशा रंजन ने कहा, “आज बहुत कष्ट होता है कि वे हम सबके बीच नहीं हैं। उनके निडर होने का खामियाजा हम सबको भुगतना पड़ा है। जब भारत के चौथे स्तंभ के लोग ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा की क्या उम्मीद की जा सकती है?”

यूनियन के महासचिव अरविंद पांडेय ने उन्हें पत्रकारिता को जीवंत रूप देने वाला निर्भीक पत्रकार बताया। पूर्वी भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि राजदेव रंजन को हमेशा एक निडर पत्रकार के रूप में याद किया जाएगा।

इस मौके पर समाजसेवी डा. संदीप कुमार यादव, संजय श्रीवास्तव, अमित कुमार मोनू, रंजन श्रीवास्तव, रूपल आनंद, विकास कुमार, देवेंद्र गुप्ता, अमरनाथ शर्मा, अनीश पुरुषार्थी, रंजन कुमार सिंह, नवीन सिंह परमार, समरेंद्र कुमार ओझा आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर