✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
खोरीपाकड़ के पास हुआ हादसा, तेज रफ्तार बाइक बना दुर्घटना का कारण
बसंतपुर (सिवान) : थाना क्षेत्र के खोरीपाकड़ के समीप सोमवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की साइकिल से टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के ब्राह्मस्थान निवासी एलसी राय, बसंतपुर के सिपाह गांव निवासी मंटू शर्मा और गौतम शर्मा के रूप में की गई है।
घटना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने सभी घायलों को बसंतपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल एलसी राय ने बताया कि वह साइकिल से एक शादी समारोह से लौटकर अपने घर जा रहे थे, तभी खोरीपाकड़ के पास तेज गति से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। बाइक सवार मंटू शर्मा और गौतम शर्मा भी इस दुर्घटना में घायल हो गए।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
