Explore

Search

July 12, 2025 8:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

दरौली : शादी समारोह में गोली चलाने वाला बदमाश पिस्टल के साथ गिरफ्तार

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

दरौली थाना पुलिस की कार्रवाई, भिटौली गांव से पकड़ा गया आरोपी मनीष कुमार कोहार

सिवान (आंदर) : दरौली थाना क्षेत्र के भिटौली गांव में रविवार की रात पुलिस ने एक बदमाश को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

गिरफ्तार युवक की पहचान भिटौली गांव निवासी मनीष कुमार कोहार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मनीष कुमार बीते 8 मई की रात गंगपलिया गांव में एक शादी समारोह के दौरान मारपीट और फायरिंग की घटना में शामिल था। इसी दौरान उसने दोन गांव निवासी इरशाद अली की उंगली में गोली मार दी थी।

पुलिस ने मनीष के पास से एक पिस्टल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दरौली थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे असामाजिक तत्वों पर लगातार नजर रखी जा रही है और कार्रवाई जारी रहेगी।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर