Explore

Search

July 16, 2025 8:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हुसैनगंज : बोलेरो की चपेट में आने से भाकपा माले नेता की मौत, एक अन्य घायल

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा, बोलेरो चालक वाहन छोड़कर फरार

सिवान (आंदर) : हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिंगही गांव के पास रविवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में भाकपा माले नेता सखीचंद राम (45) की मौत हो गई, जबकि रणविजय पासवान उर्फ गोबर (45) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बाइक से शादी समारोह से लौट रहे थे।

मृतक सखीचंद राम असांव थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव के निवासी थे। घायल रणविजय पासवान का इलाज सिवान सदर अस्पताल में जारी है।

घटना उस समय हुई जब दोनों सरेयां गांव से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे और सिंगही गांव के समीप सड़क किनारे बाइक खड़ी कर मोबाइल से बात कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार और अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बोलेरो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर दरौली विधायक सत्यदेव राम, माले नेता ललन यादव, डॉ. धनकेश पासवान समेत कई लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सखीचंद राम को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सखीचंद राम अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्रियां और दो पुत्र छोड़ गए हैं। बताया गया कि इनमें एक पुत्री की शादी हो चुकी है, बाकी चार बच्चे अविवाहित हैं।

हुसैनगंज थाना पुलिस ने घटनास्थल से बोलेरो और क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है। फरार बोलेरो चालक की तलाश की जा रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर