Explore

Search

July 12, 2025 9:29 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान जंक्शन पर आरपीएफ की सघन कार्रवाई, 12 लोग पकड़े गए

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

महिला कोच में अवैध रूप से यात्रा कर रहे तीन सहित कुल 12 लोगों पर कार्रवाई

सिवान : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रविवार को सिवान जंक्शन पर महिला सुरक्षा और अनुशासनात्मक नियमों को लेकर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न मामलों में कुल 12 लोगों को पकड़कर कार्रवाई की गई।

आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि उप निरीक्षक जयेंद्र कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल धर्म प्रकाश मिश्र, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार साह, कांस्टेबल उपेंद्र कुमार सिंह और कांस्टेबल आबिद अली प्लेटफार्म संख्या एक पर निगरानी कर रहे थे।

इसी दौरान गाड़ी संख्या 55102 के महिला आरक्षित कोच में अवैध रूप से यात्रा कर रहे तीन लोगों — मुबारक हुसैन, धमेंद्र कुमार और कैलाश कुमार को पकड़ा गया। महिला सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के तहत इन पर कार्रवाई की गई।

इसके अलावा प्लेटफार्म संख्या एक के पश्चिम छोर से छह अन्य यात्रियों — आशुतोष कुमार, पंकज कुमार, विशाल यादव, अंकित कुमार, अजय शाह और राजवीर को विभिन्न अनुशासनात्मक कारणों से पकड़ा गया।

तीन अन्य लोगों — हरे राम कुमार, अनिल कुमार और अमित कुमार शर्मा को अन्य उल्लंघनों के कारण हिरासत में लिया गया। सभी आरोपितों पर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर