✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
स्कूटी से पत्नी को लाने जा रहे थे अरविंद तिवारी, अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर
सिवान : एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथू गांव के समीप सात मई को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल अरविंद तिवारी की इलाज के दौरान सोमवार सुबह मौत हो गई। मृतक की पहचान लहेजी गांव निवासी अरविंद तिवारी (पिता – स्व. राधेश्याम तिवारी) के रूप में की गई है।
मृतक के भाई सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि सात मई को अरविंद तिवारी अपनी स्कूटी से पूर्वी हरिहास स्थित विद्यालय में पढ़ा रही अपनी पत्नी पुष्पलता देवी को घर लाने जा रहे थे। इसी दौरान तेलकथू के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर होने के कारण पटना रेफर कर दिया था। पटना के निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई।
मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर स्वजनों को सौंप दिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
