✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
छक्का टोला पहुंचे भाजपा नेता, घायलों के समुचित इलाज व साजिशकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग
बड़हरिया (सिवान) : थाना क्षेत्र के छक्का टोला गांव में रविवार को माटिकोर व बारात के दौरान हुए पथराव की घटना के बाद सोमवार को भाजपा का एक शिष्टमंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा। भाजपा पश्चिमी जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने न केवल पीड़ितों को न्याय का भरोसा दिया बल्कि घायलों के बेहतर इलाज की भी बात कही।
शिष्टमंडल में अनुरंजन मिश्रा, चंद्र विजय प्रकाश उर्फ हैप्पी यादव, भाजपा नेता नंदजी चौहान, प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, मनोज कुमार कुशवाहा, धर्मेंद्र सिंह पटेल, मनोरंजन मिश्रा, वीरेंद्र साह, बाबूलाल प्रसाद, जयप्रकाश गौतम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए कहा कि इस तरह की कायराना हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि घायलों को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है और उनके इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
चंद्र विजय प्रकाश उर्फ हैप्पी यादव ने आश्वासन दिया कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो, इसके लिए प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को हरसंभव सरकारी सहायता दिलाई जाएगी।
घायल सुरेंद्र भारती, नैना देवी और सृष्टि कुमारी की स्थिति को लेकर विशेष चिंता जताई गई। भाजपा प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और प्रशासन पर विश्वास रखने की अपील की।
