Explore

Search

July 16, 2025 7:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, एक घायल

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा, तेज रफ्तार ट्रैक्टर बना दुर्घटना की वजह

सिवान।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन गांव के समीप शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

हादसा सिवान-लकड़ी मुख्य मार्ग पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों युवक शादी समारोह से लौट रहे थे।

मृतक की पहचान महमदपुर गांव निवासी रामनरेश प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र रूपक कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक का नाम प्रिंस कुमार है, जो विनय कुमार का पुत्र है।

घटना की जानकारी देते हुए घायल प्रिंस ने बताया कि वे दोनों बरहन गांव में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने रूपक कुमार को मृत घोषित कर दिया। प्रिंस का इलाज अभी चल रहा है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं रूपक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर