Explore

Search

July 16, 2025 8:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

तरवारा : जदयू नेता ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर चुनाव व विकास पर की चर्चा

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

अल्पसंख्यक समाज को लेकर नीतीश सरकार की योजनाओं की सराहना, एनडीए की एकजुटता पर जताया भरोसा

सिवान।
जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल करीम रिजवी ने शनिवार शाम पटना में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सिवान सहित कई क्षेत्रों की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतिक चर्चा की।

रिजवी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में अल्पसंख्यक समाज के लिए जो कार्य किए हैं, वैसा काम अब तक किसी सरकार ने नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि बिहार में एनडीए पूरी तरह एकजुट है और नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष चाहे जितनी कोशिश कर ले, इस बार अल्पसंख्यक समाज किसी के बहकावे में नहीं आएगा। सिवान जिले के आठों विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत होगी।

बैठक के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा और स्थानीय विकास के मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर