Explore

Search

July 12, 2025 8:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

रघुनाथपुर : मुख्य सड़क पर बह रहा बदबूदार नाला, राहगीर और बाजारवासी परेशान

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

रघुनाथपुर बाजार की मुख्य सड़क पर सालों से बह रहा नाले का गंदा पानी, संक्रमण फैलने का खतरा, प्रशासन बेपरवाह

रघुनाथपुर (सिवान)।
प्रखंड मुख्यालय के समीप बाजार की मुख्य सड़क पर नाला ओवरफ्लो होकर बदबूदार पानी बहा रहा है, जिससे राहगीरों और आसपास के दुकानदारों को भारी परेशानी हो रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति एक-दो वर्षों से बनी हुई है, लेकिन जिम्मेदार पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि अब तक समाधान नहीं निकाल सके हैं। बदबूदार पानी की वजह से संक्रमण फैलने का डर मंडरा रहा है।

यह वही सड़क है जिससे प्रतिदिन जिला और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी गुजरते हैं, बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है। राहगीरों के कपड़े गंदे हो जाते हैं, बाजार के दुकानदारों को कारोबार में कठिनाई होती है और आस-पास रह रहे लोगों का जीना दूभर हो गया है।

स्थानीय नागरिक सुरेंद्र पटवा ने कई बार प्रशासन से नाले की सफाई की गुहार लगाई है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। बाजारवासी प्रशासनिक उदासीनता से क्षुब्ध हैं।

लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर