✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
जनवरी में बनकर तैयार हुए भवन का अब तक नहीं हुआ उद्घाटन, गंदगी और शरारती तत्वों का बना अड्डा
महाराजगंज (सिवान)।
शहर के शहीद स्मारक परिसर में जनवरी माह में बनकर तैयार हुआ सामुदायिक भवन आज तक उद्घाटन की प्रतीक्षा में है। पांच महीने बीतने के बावजूद भवन को शुरू नहीं किया जा सका है, जिससे जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सामुदायिक भवन का मुख्य गेट दिनभर खुला रहता है, जिससे परिसर में लोग खुले में शौच कर गंदगी फैला रहे हैं। वहीं शाम के समय नव निर्मित भवन शरारती तत्वों का अड्डा बन गया है, जिससे परिसर की गरिमा और सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि शहीद स्मारक काफी समय से उपेक्षा का शिकार रहा है। इसे सहेजने और संवारने के लिए स्थानीय विधायक विजय शंकर दुबे ने अपने विधायक मद से गेट, मंच और भवन का निर्माण कराया। साथ ही सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सांसद निधि से भवन की ऊपरी मंजिल का निर्माण करवाया।
इसके बावजूद भवन का उद्घाटन अब तक नहीं हो पाया है। नगरवासियों मोहन कुमार पदमाकर, बलिराम प्रसाद, पवन कुमार, सुमन कुमार, विजय कुमार, अजय कुमार, क्यामुद्दीन आदि ने प्रशासन से शीघ्र उद्घाटन की मांग की है, ताकि भवन का सार्वजनिक उपयोग हो सके।
