Explore

Search

July 12, 2025 8:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

बड़हरिया : सेवानिवृत्त सूबेदार को मास्क मैन ने किया सम्मानित

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

भारत-पाक युद्ध के वीर योद्धा रामाज्ञा सिंह को अंगवस्त्र और डॉ. राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर भेंट कर दी गई श्रद्धांजलि

बड़हरिया (सिवान)।
प्रखंड के सावना गांव निवासी 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध के वीर योद्धा एवं सेवानिवृत्त सूबेदार नायक रामाज्ञा सिंह को मास्क मैन के नाम से प्रसिद्ध राजेश पटेल ने रविवार को सम्मानित किया।

इस मौके पर राजेश पटेल ने उन्हें अंगवस्त्र और भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर भेंट की। उन्होंने बताया कि सूबेदार रामाज्ञा सिंह को सरकार द्वारा युद्ध में उत्कृष्ट सेवा के लिए कई बार सम्मानित किया गया था।

राजेश पटेल ने कहा कि रामाज्ञा सिंह की रग-रग में देशभक्ति थी। उन्होंने अंतिम सांस तक मातृभूमि के लिए संघर्ष किया और भारत को गौरवपूर्ण जीत दिलाई।

इस अवसर पर मंगलेश्वर सिंह, दिलीप कुमार रजक, रितेश कुमार सिंह और संजीव कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे। सम्मान समारोह का माहौल देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर