Explore

Search

July 16, 2025 8:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दारौंदा : रेलवे सुरक्षा बल ने चलाया जागरुकता अभियान

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
दारौंदा-सिवान रेल खंड के किनारे पराली जलाने और आग लगाने से होने वाले नुकसान के प्रति किया गया लोगों को सतर्क

दारौंदा (सिवान)।
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रविवार को दारौंदा-सिवान रेल खंड के किनारे स्थित गांवों में जागरुकता अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य था लोगों को पराली जलाने, ट्रैक किनारे आग लगाने और अन्य असुरक्षित गतिविधियों के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करना।

यह अभियान सिवान के प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में, दारौंदा चौकी प्रभारी एएसआई ग्यास सरवर व इंजीनियरिंग विभाग के बच्चा प्रसाद की अगुआई में चलाया गया। इसमें हड़सर, धनौती, मछौती, गोपालपुर, पचरुखी और चांप गांव के ग्रामीणों को विशेष रूप से जागरूक किया गया।

ग्रामीणों को बताया गया कि पराली जलाने से पर्यावरण को क्षति होती है और रेल पटरियों के आसपास आग लगने से बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं। रेलवे ट्रैक के पास आग लगाना, चेन पुलिंग करना, पत्थर फेंकना, या बंट गेट पार करना दंडनीय अपराध है, जिन पर रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई हो सकती है।

रेल प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की कि वे खुद भी सतर्क रहें और दूसरों को भी ऐसे कार्यों से रोकें। ग्रामीणों की उपस्थिति और सहभागिता से अभियान को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर