✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
रफीपुर के काजी टोला में मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडे से हमले में महिला गंभीर रूप से घायल
हुसैनगंज (सिवान)।
थाना क्षेत्र के रफीपुर स्थित काजी टोला में शनिवार देर शाम दो पट्टीदारों के बीच मामूली विवाद ने उग्र रूप ले लिया, जिससे एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के दौरान लाठी-डंडे से किए गए हमले में काजी टोला निवासी राजेश साह की पत्नी गीता देवी के सिर में गंभीर चोट आई। घायलावस्था में परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। समाचार प्रेषण तक किसी भी पक्ष की ओर से थाना में आवेदन नहीं दिया गया है।
