✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाते समय शिक्षिका रीना कुमारी का निधन, शिक्षकों और स्वजनों में मातम
भगवानपुर हाट (सिवान)।
प्रखंड के रामपुर लौवा स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका रीना कुमारी का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
रीना कुमारी, सेवानिवृत्त शिक्षक विजय ठाकुर की पत्नी थीं। परिजनों ने बताया कि उन्हें लंबे समय से शुगर की बीमारी थी। शनिवार को अचानक उनका शुगर लेवल काफी बढ़ गया।
स्वजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। उनके असामयिक निधन से परिजनों के साथ-साथ विद्यालय परिवार और स्थानीय शिक्षक समाज में गहरी शोक की भावना है।
उनकी मृत्यु पर शिक्षक राजीव कुमार श्रीवास्तव, डॉ. सुमन कुमार सिंह, मुकेश सिंह, मनींद्र सिंह उर्फ मनीष सिंह, राजेश सिंह, विवेक ठाकुर, सेवानिवृत्त शिक्षक रोशन सिंह, पुष्पा कुमारी सहित अनेक शिक्षकों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
