✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
जमीन में लगे खजूर का पेड़ काटने पर विवाद, महिला से मारपीट व रुपये छीनने का आरोप
भगवानपुर हाट (सिवान)।
थाना क्षेत्र के चोरमा गांव में जमीन पर लगे हरे खजूर के पेड़ को काटने को लेकर विवाद हो गया। इस मामले में पीड़िता इंदु देवी ने छह लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
चोरमा निवासी जवाहर सहनी की पत्नी इंदु देवी ने आरोप लगाया है कि गांव के ही राजू सहनी, अच्छेलाल सहनी, रीना देवी, प्रेमशिला देवी, विशाल सहनी सहित छह लोग उनकी जमीन में लगे हरे खजूर का पेड़ काट रहे थे।
जब उन्होंने मौके पर पहुंचकर विरोध किया तो आरोपितों ने उनके साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपितों ने उनके पास से एक हजार रुपये भी छीन लिए।
घटना के बाद इंदु देवी ने शनिवार को भगवानपुर हाट थाना में आवेदन देकर सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
